सिडनी में खेले गए BGT के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को छह विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही पिछली लगातार दो सीरीज हारने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तकरीबन 10 साल बाद भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आए। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा। इस आर्टिकल में हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार की तीन प्रमुख वजहों पर एक नजर डालेंगे।
BGT में भारत की हार के तीन प्रमुख कारण
3. बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारत की इस निराशाजनक हार का एक मुख्य कारण बल्लेबाजों का लगातार खराब प्रदर्शन रहा है। हालांकि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले से कुछ हद तक योगदान दिया, लेकिन मेहमान टीम पूरी पारी के दौरान मध्य क्रम में बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारी करने में विफल रही। भारत 10 पारियों में छह बार 200 रन से कम पर आउट हुआ है।