1. सीनियर खिलाड़ियों का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन
बीजीटी 2024-25 में भारत की हार के मुख्य कारणों में से एक कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का बल्लेबाजी में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पिछले कुछ सालों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाने के बावजूद आगे सीरीज में अपना योगदान देने में नाकाम रहे। वहीं इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी लगातार खामोश रहा। जडेजा भी बल्ले से अहम योगदान देने में नाकाम रही।