भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस बार इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। जिनकी शुरुआत पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट के साथ होगी। इस सीरीज में पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिनके दम पर दोनों टीमों ने कई मुकाबले अपने नाम किए है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 गेंदबाजों पर नजर डालेंगे। जिन्होंने BGT में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने का कारनाम कर चुके हैं।
BGT में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
5. रवींद्र जडेजा (भारत)- 5 (30 पारियों में)
भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक रवींद्र जडेजा ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी भारत के लिए कई शानदार स्पैल कराए हैं। जडेजा ने अब तक खेले गए 77 टेस्ट मुकाबलों में 23.8 की औसत से 319 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 15 मुकाबलों की 30 पारियों में पांच बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर रखे हैं।