3. हरभजन सिंह (भारत)- 7 (35 पारियों में)
भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मुकाबलों में 32.5 की औसत से 417 विकेट लेकर सभी को अपना लौहा मनवाया है। हालांकि हरभनज का प्रदर्शन भारत के अलावा भारत के बाहर भी शानदार रहा है। भारत के इस पूर्व दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 35 पारियों में 7 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।