बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम को इस महीने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। पांच मैचों की इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर बैकअप ओपनर बल्लेबाज ले जाने पर विचार कर रहा है।
BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़
भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 1991-92 के बाद पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर बैकअप ओपनर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि "भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए तीसरे ओपनर की जरूरत है। पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में तीसरे ओपनर के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ से बेहतर कोई उम्मीदवार अभी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया सीरजी को ध्यान में रखते हुए गायकवाड़ को बांग्लादेश सीरीज में टीम से बाहर किया गया था।"
गौरतलब है कि गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। गायकवाड़ ने 32 मैचों की 55 पारियों में 42.88 की औसत से 2,273 रन बनाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां आई है। हाल ही में इन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की कप्तानी की थी। जिसमें गायकवाड़ ने क्रमश: 5, 46,58,62, 27 और 44 रनों की पारियां खेली थी।
ईरानी कप 2004 में कर रहे हैं रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी
फिलहाल ऋतुराज गायवाड़ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच चल रहे ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।