2. मोहम्मद सिराज 

mohammed siraj emerges india s shining star as guests inch closer to victory

पर्थ टेस्ट में दूसरे छोर पर बुमराह का साथ देते हुए कुल पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में चार सफलताएं हासिल की। इसके साथ सिराज दो मैच में 9 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथें पायदान पर काबिज है। हालांकि सीरीज के आखिर तक मोहम्मद सिराज ओर भी विकेट लेकर बड़ा चमत्कार दिखा सकते हैं।