भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। दोनों देशों के दिग्गज एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर नाम पर आयोजित होने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत कुल 10 सीरीज जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच जीत सीरीज अपने नाम की है। हालांकि सीरीज में कुछ बल्लेबाजों का गजब का दबदबा रहा है। जिसमें सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कुछ दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 5 बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे जो इस सीरीज में शतक लगाने के मामले में टॉप पर काबिज है।
BGT में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांच खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सीरीज में सबसे अधिक शतकों के साथ लिस्ट में टॉप पर काबिज है। तेंदुलकर ने 1996 से 2013 के बीच सीरीज में कुल 34 मैच टेस्ट मैचों की 65 पारियों में 241 रनों के नाबाद बेस्ट पारी के साथ 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक जड़े हैं।