
Picture Credit: BCCI/IPL
हेड कोच चंद्रकांत पंडित के कोलकाता नाइट राइडर्स से अगल होने के बाद अब गेंदबाजी कोच भरत अरुण आगामी आईपीएल सीजन से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स से जुड़ेंगे। 62 वर्षीय अरुण इससे पहले चार साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाते हुए 2024 के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
KKR के बॉलिंग कोच की होगी LSG में एंट्री
केकेआर के कोचिंग सेटअप में बड़े फेरबदल के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी टीम से नाता तोड़ेन के लिए पूरी तरह तैयार है। फ्रैंचाइज़ी ने सबसे पहले मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के जाने की घोषणा की, और उसके तुरंत बाद अरुण का जाना, तीन बार की चैंपियन टीम के लिए एक नए कोचिंग सेटअप की शुरुआत होगी। गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो का शामिल होना अरुण के केकेआर से अलग होने के प्रमुख कारणों में से एक हो सकता है।
अरुण के लखनऊ में आने के बाद अब वहां कोचिंग सेटअप में बदलाव के संकेत देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल 2025 में ज़हीर खान ने फ्रैंचाइज़ी के लिए मेंटर और बॉलिंग कोच दोनों की भूमिका निभाई थी। अरुण की नियुक्ति से जहिर खान की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह केवल मेंटर के रूप में ही काम करते रहेंगे या पूरी तरह से रिलीज़ हो जाएँगे, यह देखना बाकी है। इस बीच, क्रिकबज़ के अनुसार, अरुण ने एलएसजी के साथ दो साल का करार किया है।
ये भी पढ़े: RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का बनाया था प्लान, मोईन अली ने किया सनसनीखेज खुलासा
जस्टिन लैंगर के एलएसजी से अलग होने की संभावना
लखनऊ टीम 2024 में शामिल होने वाले मुख्य कोच जस्टिन लैंगर से भी अलग होने वाली है। वह दो साल तक टीम का हिस्सा रहे, लेकिन सफलता नहीं दिला पाए, और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट एक नया कोचिंग ग्रुप बनाने के लिए उत्सुक है। ज़हीर का अनुबंध एक साल का था, और इसके आगे बढ़ने की संभावना बहुत कम है।
दूसरी ओर, यह स्पष्ट नहीं है कि केकेआर नए कोचों की नियुक्ति में क्या रणनीति अपनाएगा। हालाँकि, ब्रावो और अभिषेक नायर का टीम में बने रहना तय है। इसके अलावा, यह देखना होगा कि क्या कोई और फ्रैंचाइज़ी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करती है। चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी ही एक टीम हो सकती है।