
Credit: SRH
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार, 30 जुलाई को देर रात बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि आईपीएल की चार टीमों के मालिकों ने द हंड्रेड की टीमों में रणनीतिक साझेदार बनने के लिए हिस्सेदारी खरीदी है। जिसमें जीएमआर, सन टीवी नेटवर्क लीमिटेड, आरपीएसजी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप शामिल है। ईसीबी ने बताया कि इन हिस्सेदारियों से खेल को मजबूती मिलेगी।
सनराइजर्स ने हासिल की द हंड्रेड की नॉर्दन सुपरचार्जर्स में सौ फीसदी हिस्सेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद (IPL) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SA20) का मालिकाना हक रखने वाला सन ग्रुप ने द हंड्रेड की फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला एकमात्र निवेशेक बन गया है। एसआरएच प्रमुख और फ्रैंचाइज़ी की सह-मालिक, काव्या मारन, ऑरेंज आर्मी को इंग्लैंड तक विस्तारित करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं और हंड्रेड जैसे फॉर्मेट में इस अनुभव को लाने के लिए भविष्य का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।
मारन ने SRH के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा "यह टीम आपकी है, ऑरेंज आर्मी।" उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड हमेशा से क्रिकेट जगत का एक बड़ा केंद्र रहा है, इसलिए जब उन्होंने निवेश के लिए अपनी टीम खोली, तो उनकी क्रिकेट विरासत का हिस्सा बनना एक स्वाभाविक विकल्प था। हम यहां कुछ साहसिक और रोमांचक बनाने आए हैं और इंग्लिश क्रिकेट इसके लिए एकदम सही जगह है।"
ये भी पढ़े: ध्रुव जुरेल ने किया खुलासा कौन है भारतीय टीम का मीम किंग? देखिए मजेदार वीडियो
वहीं इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और डरबन सुपर जायंट्स (एसए20) के मालिक संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने ओल्ड ट्रैफर्ड की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जबकि वाशिंगटन फ्रीडम के मालिक संजय गोविल की वाशिंगटन फ्रीडम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष पाँच फ्रेंचाइजी के पास ईसीबी का 51 प्रतिशत स्वामित्व होगा, जबकि निवेशकों के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
यहां देखिए वीडियो:
इनके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने सदर्न ब्रेव में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश किया है, जबकि दुनिया भर में एमआई फ्रेंचाइजी के मालिक रिलायंस ग्रुप की दो बार की पुरुष और महिला विजेता ओवल इनविंसिबल्स में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।