moeen ali took hattrick in england s massive win vs south africa at the oval test in 2017

Credit: ICC

आज से करीब 8 बरस पहले आज ही के दिन यानी 31 जुलाई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मुकाबले के चौथे दिन स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने हैट्रिक लेकर इंग्लैंड को ओवल में खेले गए 100वें मुकाबले में जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

मोइन अली की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने दर्ज की थी शानदार जीत 

27 जुलाई 2017 से लंदन के द ओवल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। खेले गया यह रोमांचक मैच ओवल के मैदान में पर खेले जाने वाला 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले था। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 353 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बने स्टोक्स के 112 रनों की शानदार पारी के अलावा एलेस्टर कुक की 88 रनों की पारी ने अहम योगदान दिया। 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 175 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से तेम्बा बवुमा 52 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे। उनके अलावा कगिसो रबाडा ने 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से  टोबी रोलैंड-जोन्स ने डेब्यू मुकाबले में ही सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किया। 

इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में टॉम वेस्टली की 59 रनों की पारी और जॉनी बेयरस्टो की 63 रनों की अहम पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 313 रन लगाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका डीन एल्गर की शतकी पारी के दम पर मुकाबला जीतने वाली थी। लेकिन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेते हुए इंग्लैंड को मुकाबला जीता दिया। इसके साथ ही मोईन अली ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर हैट्रिक लेने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी बन गए थे। इसके साथ ही 79 वर्षों में इंग्लैंड के किसी स्पिनर द्वारा पहली हैट्रिक लेने का अद्भुत कारनामा अपने नाम किया।