jurel

Credit: BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय है। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने जुरेल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारतीय टीम के मीम किंग को लेकर खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

यह तेज गेंदबाज है भारतीय टीम का मीम किंग

लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तय है। मैच से पहले बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जुरेल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कई चीजों के लेकर बात करते नजर आते हैं। 

इस दौरान वह खुलासा करते है कि पिछले दो मैचों में उनके केवल विकेटकीपिंग करने को लेकर साथी खिलाड़ी उन्हें मीम दिखाते रहते हैं। उनमें भारतीर टीम के मीम किंग अर्शदीप सिंह सबसे आगे हैं। अर्शदीप सिंह उन्हें मजाकिया अंदाज में धोनी फिल्म से जुड़े मीम दिखाते हैं। जिसमें धोनी के कोच कहते हैं कि "बैटिंग करनी है...नहीं कीपिंग कर...नहीं मुझे बैटिंग पसंद है...नहीं तुम कीपिंग ही करोगे।"

ये भी पढ़े: 'मुझे पता था तुम पागल हो...' सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में की चोटिल ऋषभ पंत की जमकर तारीफ

मैं टीम की जीत के लिए कुछ करना चाहता हूं - ध्रुव जुरेल 

इस इंटरव्यू में जुरेल ने कहा कि वह सीरीज के आखिरी मैच में कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिले। मैं हमेशा कोशिश करता हूं की जब भी मुझे मौका मिले। मैं मैदान के अंदर जाकर कुछ ऐसा करूं जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिले। ऋषभ भैया ने कई बार मुझे बताया था किस लाइन में रहकर कीपिंग करनी हैं। ऑफ द फिल्ड भी में दिलीप सर के साथ काम करता हूं बहुत। जो विदेशी दौरों पर काफी मददगार साबित होते हैं।