भारत के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसके जानकारी भारतीय गेंदबाज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। वरुण पिछले कुछ सालों से इंजरी के जूझ रहे थे।
वरुण आरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय वरुण आरोन ने चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वरुण ने अपने इंटरनेशनल करियर में महज 9 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 52 आईपीएल मैच भी खेले हैं।
आरोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि " पिछले 20 सालों से मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जीता, सांस लेता और कामयाब होता रहा हूं। आज, बहुत आभार के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ वर्षों में मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक दोनों सीमाओं को पार करना पड़ा है, बार-बार वापसी करनी पड़ी है, यह केवल NCA के फिजियो, प्रशिक्षकों और कोचों के अथक समर्पण के कारण ही संभव हो पाया है।"
"मैं उस लक्ष्य को अलविदा कह रहा हूँ जिसने मुझे पूरी तरह से अपने में समाहित कर लिया है, अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के साथ-साथ उस खेल से गहराई से जुड़ा रहना चाहता हूँ जिसने मुझे सब कुछ दिया है। तेज़ गेंदबाज़ी मेरा पहला प्यार रहा है, और भले ही मैं मैदान से बाहर चला जाऊँ, लेकिन यह हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा।"
वरुण के करियर की बात करें तो 9 टेस्ट मुकाबलों में 4.78 की इकॉनमी से कुल 18 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। हालांकि इस दौरान उनके नाम वनडे में 11 विकेट आए।