
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच मैच के पहले दिन पंत की चोट ने भारतीय टीम से लेकर भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया था। उनको तर्जनी उंगुली में लगी गंभीर चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था। हालांकि टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
ऋषभ पंत की चोट को लेकर सामने आई अपडेट
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोटिल हुए पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में मुश्किलें बढ़ सकती है।
बुमराह की गेंद पर हुए थे चोटिल
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के सामने पहली गेंद पर ओली पोप तेज़ी से आगे बढ़े थे। इस दौरान भारतीय पेसर की गेंद लेग साइड पर फुल और वाइड फेंक दी, जिससे पंत को डाइव लगानी पड़ी। इस दौरान गेंद उनके बाएँ हाथ की तर्जनी उँगलियों पर लगी थी। इस चोट के बाद पंत दर्द से कहराते नजर आए। हालांकि फिजियों ने मैदान में आकर उनकी उंगुलियों पर स्प्रे करके उनक उंगुली पर टेप लगा दी। हालांकि बावजूद इसके पंत दर्द में नजर आए ऐसे में उनको असहज देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनको बाहर बुलाते हुए स्क्वॉड में मौजूद ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर मैदान पर भेज दिया।
रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक
मैच की बात करें तो दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर जो रूट ने चौका लगाते हुए अपने टेस्ट करियर का 37वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने दिन के दूसरे ही ओवर में बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है।