i am not important indian cricket is important

Credit: BCCI

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान गंभीर से बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए फैमिली नियम का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। यह नियम ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली 1-3 की शर्मनाक हार के बाद लागू किया गया था। 

BCCI के फैमिली रूल का गौतम गंभीर ने किया समर्थन 

लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले के बीच भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय हेड कोच के साथ बातचीत की। इस दौरान चेतेश्वर ने गंभीर से बीसीसीआई के हालिया लागु फैमिली नियम बारे में बात की। इसका समर्थन करते हुए गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों को समझने की जरूरत है कि वह घर से दूर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपनी छूट्टियां बिताने नहीं आए हुए हैं। 

इंडियन  एक्सप्रेस की अनुसार गंभीर ने इस नियम का समर्थन करते हुए कहा "परिवार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए हैं। यह कोई छुट्टी नहीं है। आप यहाँ एक बड़े उद्देश्य के लिए हैं। ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे में बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का अवसर मिलता है। इसलिए हाँ, मैं परिवारों के साथ न होने के खिलाफ नहीं हूँ।"

उन्होंने आगे कहा "परिवार का होना ज़रूरी है, लेकिन अगर आपका ध्यान अपने देश को गौरवान्वित करने पर है और आपकी भूमिका किसी भी अन्य चीज़ से कहीं ज़्यादा बड़ी है, और आप उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, आप उस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो मुझे लगता है कि बाकी सब ठीक है। लेकिन मेरे लिए, वह उद्देश्य और वह लक्ष्य किसी भी अन्य चीज से ज़्यादा महत्वपूर्ण है।"

गौरतलब है कि लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। एजबेस्टन में मिली जीत के बाद अभी सीरीज 1-1 से बराबर है।