red cap

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले इंग्लिश खिलाड़ी रेड कैप पहने नजर आए। इस आर्टिकल में हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे। 

लॉर्डस टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों पहली रेड कैप

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों रेड कैप पहने नजर आ रहे हैं। दरअसल रूथ स्ट्रांस फाउंडेशन के समर्थन में खिलाड़ियों से लेकर फैंस ने रेड कैप पहनी है। यह चैरिटी उन परिवारों की मदद करती है जिन्होंने फेफड़ों के कैंसर से अपने माता-पिता को खो दिया है। इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने की थी। इस फाउंडेशन का उद्देश्य फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

 पत्नी की कैंसर से मौत के बाद एंड्रयू स्ट्रॉस की थी फाउंडेशन की स्थापना 

रूथ स्ट्रॉस, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी थीं, जिनका 46 साल की उम्र में फेफड़ों के कैंसर से निधन हो गया था। 2018 में उनके निधन के बाद, एंड्रयू स्ट्रॉस ने रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की, जो कैंसर से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करती है। यह फाउंडेशन उन परिवारों की मदद करता है जिसने जिवन में कैंसर के कारण कठिनाइयां आ रही है। 

लॉर्ड्स मैच के पहले दिन हाल 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने टीम का बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दो इंग्लिश बल्लेबाजों के पवेलियन भेजकर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। हालांकि उसके बाद पोप और रूट ने इंग्लिश पारी को संभाला। लेकिन रवींद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के हाथों शानदार कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हैरी ब्रूक को बुमराह ने बोल्ड कर भारत को दिन की आखिरी सफलता दिलाई। इसके बाद भारत को दिन का खेल खत्म होने तक कोई सफलता नहीं मिली। रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39  रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।