on this day in 2014 joe root and james anderson nearly put on 200 for the last wicket against india

आज से ठीक 11 बरस पहले आज ही के दिन यानी 12 जुलाई 2014 को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में जो रूट और जेम्स एंडरसन ने पहले विकेट के लिए 198 रनों की शानदार साझेदार कर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। यह 10वें विकेट के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के तौर पर रिकॉर्ड हो गई है। 

रूट-एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए करदी सबसे बड़ी साझेदारी 

दुनिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों में से एक जो रूट ने 2014 में 11वें नंबर के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर भारतीय टीम को जमकर थकाया। दोनों बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए  रिकॉर्ड 198 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया। जो रूट ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 295 गेंदों में 154 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस दौरान 11वें नंबर के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने 130 गेंदोंं का कुशलतापुर्व सामना करते हुए 81 रन बना डाले। 

दरअसल पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए मुरली विजय की 146 और एमएस धोनी की 82 रनों की पारियों के दम पर 457 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने कप्तान कुक के शुरुआती झठके के बाद संभलते हुए बल्लेबाजी की। हालांकि 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने आखिरी विकेट के लिए 198 रन जोड़ भारत की बढ़त लेने की उम्मीद को खत्म कर दिया।

0वें विकेट के लिए जो रूट और एंडरसन ने करीब दोहरीशतकीय साझेदारी कर मेजबान टीम को 496 रन बोर्ड पर लगाने में मदद की। इसके जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 391 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी हालांकि समय की कमी के चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।