चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी आगामी आईपीएल सीजन में खेलेंगे या नहीं। इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। हालांकि आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के आने के बाद माना जा रहा है कि CSK धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है। इस बीच एमएस धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ का बड़ा बयान सामने आया है।
एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ा खुलासा
दरअसल जब से आईपीएल के नए रिटेंशन नियम आए है तब से माना जा रहा है कि चेन्नई धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी चार करोड़ में रिटेन कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक एमएस धोनी और चेन्नई की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने आगामी आईपीएल में एमएस धोनी के खेलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल एक तमिल न्यूज वेबसाइट से इस बारे में बात करते हुए विश्वनाथन ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी एमएस धोनी को टीम में शामिल करना चाहती है। हम चाहते हैं कि धोनी आगामी सीजन में हमारी टीम से खेले। हालांकि धोनी ने इसको लकेर भी तक कुछ नहीं बताया है। धोनी ने कहा है कि मैं 31 अक्टूबर से पहले इसके बारे में आपको बता दूंगा।
हमें उम्मीद है कि अगर धोनी हां कर देते हैं तो हम उनको चार करोड़ में रिटेन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए हमें भी 31 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।
धोनी हो सकते हैं अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन
बता दें कि हाल में आईपीएल के अगले सीजन से पहले नए रिटेंशन नियम आए हैं। जिसके मुताबकि कोई भी खिलाड़ी जो पिछले पांच सालों से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो उसे टीमें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर महज चार करोड़ में रिटेन कर सकती है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बारे में धोनी क्या फैसला लेते हैं।