
Bowlers with most wickets in IPL playoffs: आईपीएल के 18वें संस्करण के प्लेऑफ मुकाबलों का आगाज 29 मई से होने जा रहा है। क्वालीफायर 1 और ऐलिमीनेटर मुकाबला जहां पंजाब के मुल्लानपुर में 29 मई और 30 मई को खेले जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 2 और आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले क्रमश: 1 और 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला हो चुका है। बेंगलुरु, पंजाब, गुजरात और मुंबई पहुंचने वाली चार टीमें बन चुकी है। इस आर्टिकल में हम अब तक आईपीएल इतिहास में खेले गए प्लेऑफ मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल प्लेऑफ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
4. रवींद्र जडेजा - 19 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी आईपीएल प्लेऑफ में 19 विकेट लिए हैं। 23 मैचों में उनका औसत 22.52 का रहा है। इसमें 7.75 की इकॉनमी रेट शामिल है। रवींद्र जडेजा पहले आईपीएल सीजन (2008) में आरआर की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था।
3. मोहित शर्मा - 20 विकेट
अभी दिल्ली कैपिटल्स में मौजूद मोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में खेले गए 10 प्लेऑफ मुकाबलों में 15.80 की औसत से और 8.77 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ मुकाबले खेले थे। मोहित शर्मा ने 2023 में गुजरात टाइंटस की ओर से फाइनल खेले थे।
2. रविचंद्रन अश्विन -21 विकेट
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल प्लेऑफ में तीन फ्रेंचाइजी - सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स और आरआर के लिए खेला है। इस दौरान आर अश्विन ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2010 और 2011 में सीएसके को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था। वहीं अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2011 के फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर मैच जीताने वाला स्पेल फेंका था। इसके साथ ही अश्विन के नाम प्लेऑफ में एक मेडन ओवर भी दर्ज है।
4. ड्वेन ब्रावो - 28 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में 25 विकेट से अधिक विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज है। ब्रावो ने 19 प्लेऑफ़ मैचों में 18.96 की औसत से 28 विकेट चटकाए थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2012, 2013, 2015 और 2019 में खेले गए फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था।