Tim Southee praises Jasprit Bumrah

Credits: X

भारत के मौजूदा बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लंबे ब्रेक पर है। जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां का लुत्फ ले रहे हैं। इस बीच स्टार कीवी गेंदबाज टीम साउदी ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज - टिम साउदी 

कीवी स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि "वह निश्चित तौर पर अविश्वनीय गेंदबाज है। बुमराह अपनी बड़ी चोट से उबकर शानदार वापसी की और बेहतरीन गेंदबाज बनकर आए। यह किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता लेकिन बुमराह ने यह आराम से किया। 

साउदी ने आगे कहा कि " वह बहुत अनुभवी गेंदबाज है। वह अपने खेल को अच्छे से समझते हैं। वह इंजरी के बाद फ्रेश और रिचार्ज होकर वापस आए। मुझे लगता है कि हमने बुमराह का बेहतरीन प्रदर्शन देखा है। वह मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे नहीं लगता अभी कोई भी गेंदबाज उनके करीब भी है।" 

वापसी के बाद बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन 

पिछले साल अगस्त में इंजरी से वापसी करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन वापसी की। उन्होंने एक नहीं तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया। पहले वनडे वर्ल्ड कप में 20 से ज्यादा विकेट चटकाए। 

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने 19 इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप में 15 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने के साथ ही उन्होंने 4.17 की औसत से रन देकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।