किसी भी टीम की अगुवाई करना आसान काम नहीं है। एक कप्तान के कंधों पर अपने देश के गौरव को आगे ले जाने का महत्वपूर्ण भार रहता है। जोकि बड़ी चुनौती भरा काम है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद जिम्मेदारी के साथ-साथ दबाव का काम होता है। एक कप्तान से देशभर की उम्मीदें जुड़ी होती है। ऐसे में जब खिलाड़ी देश का नेतृत्व करते है तो इससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित होता है।
हालांकि कुछ कप्तान दबाव में कामयाब होते हैं। ऐसे उदाहरणोंं में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग का नाम सबसे आगे आता है इन दोनों खिलाड़ियों के पास कप्तान के रूप में सबसे अधिक 41 शतक हैं लेकिन ये केवल वनडे और टेस्ट में हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम ऐसे चार कप्तानों पर एक नजर डालेंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेटों में बतौर कप्तान शतकीय पारियां खेली है।
तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले कप्तान
1. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले कप्तानों में से एक हैं। दिलशान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे। वह तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले कप्तान थे। दिलशान ने अपने वनडे के मैच में कप्तान के रूप में अपना पहला शतक बनाया। इसके बाद उन्होंने कप्तान के रूप में अपना पहला टी20ई शतक बनाया। कप्तान के रूप में दिलशान के नाम 3 शतक हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला शतक लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रनों के रूप में आया था। वनडे मैच में उन्होंने 2010 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 102 गेंदों में 108 रन बनाए। वहीं टी-20 फॉर्मेट में 2011 में पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों में 104 रन बनाए।