4. रोहित शर्मा (भारत)

rohit sharma smashed joint fastest t20i hundred off 35 balls in 2017 रोहित शर्मा कप्तान के रूप में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। वह बाबर आजम, तिलकरत्ने दिलशान और फाफ डु प्लेसिस के साथ कप्तान के रूप में सभी फॉर्मेट में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 शतक, वनडे में 31 शतक और टी20 में चार शतक लगाए हैं। कप्तान के रूप में, उनके नाम कुल 11 शतक हैं, जिनमें 3 टी20,4 वनडे और 4 टेस्ट शतक शामिल हैं।