
Credit: BCCI/IPL
पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 30 अप्रैल को अपने घर पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक रूप से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। हालांकि इस हार से ज्यादा सोशल मीडिया पर मैच के बाद का एक वीडियो सुर्खियां बंटोर रहा है। वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन से बात करते नजर आ रहे हैं।
मैच के बाद काशी विश्वनाथन से बात करते नजर आए एमएस धोनी
नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते नजर आए 43 वर्षीय एमएस धोनी चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर होने से नहीं बचा सके। पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक में 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मिली 4 विकेट से हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि इस मुकाबले में धोनी ने चार गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों की पारी खेली।
वहीं मैच के बाद के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। वायरल वीडियो में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। इस बातचीत के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे। इस बातचीत को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कई तरीके के कयास लगाते नजर आ रहे हैं।
मैच से पहले धोनी ने दिया था चौंकाने वाला बयान
दरअसल पंजाब के खिलाफ मैच से पहले एमएस धोनी से टॉस के दौरान फैंस के शोरगुल के बीच डैनी मॉरिसन पूछा था कि "रिसेप्शन देखिए। क्या इसका मतलब यह है कि आप अगले साल भी वापस आ रहे हैं? इसका जवाब देते हुए एमएस धोनी ने कहा कि "वर्तमान में मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।"