england squad sportstiger

Picture Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियों में जुटी है। मेजबान इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड टीम में चोटिल शोएब बशीर की जगह एक बदलाव की संभावना है। 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत के खिलाफ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर रवींद्र जडेजा की ड्राइव रोकने के चक्कर में उंगुली में चोट लगवा बैठे थे। मैच बाद इंग्लैंड ने बयान जारी करते हुए उनके सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी। उनके जगह स्टार स्पिनर लियाम डॉसन की टीम में एंट्री हुई। ऐसे में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरती नजर आ सकती है। 

लियाम डॉसन बतौर प्रमुख स्पिनर गेंदबाजी कराते नजर आएंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाजी अटैक का प्रतिनिधित्व जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में क्रिस वोक्स और ब्रायड कार्स करेंगे। वहीं बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं होते नजर आ रहा है। 

ये भी पढ़े: Video: चौथे टेस्ट मैच से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मिली टीम इंडिया, भारतीय टीम ने खेली फुटबॉल

जैक क्रॉली और बेन डकेट इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर ओली पोप बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक मध्य क्रम में इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देते नजर आएंगे। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसके बाद लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर आखिरी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। 

गौरतलब है कि लियाम डॉसन 8 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था। 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर),  ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर,