former india player comes hard on jasprit bumrah for personal preference sportstiger

Credit: BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 1-2 से पीछे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के सीरीज बराबर करने के लिए अगला मुकाबला जीतना होगा। इस बीच चौथे मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है। 

चौथे टेस्ट में बुमराह के खेलने को लेकर मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा अपडेट 

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले हुई बुमराह के वर्क लोड को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। जिनके मुताबिक लंदन के ओवल में होने वाले पाँचवें टेस्ट से पहले पर्याप्त आराम पाने के लिए वह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

हालांकि मैच के दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अगले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है। दरअसल जब सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के अगले मैच में खेलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जहाँ तक मुझे पता है, बूम (जसप्रीत बुमराह) खेलेंगे।" 

ये भी पढ़े: ओल्ड ट्रैफर्ड के स्टैंड में चमकेगा भारतीय दिग्गज का नाम, चौथे टेस्ट से पहले मिलेगा बड़ा सम्मान

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले BCCI ने जारी किया अपडेटेड स्कॉड 

भारतीय टीम के मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में लगी चोट के चलते बाकी दो बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वहीं चोटिल अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर युवा अंशुल कंबोज को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का अपडेटेड स्कॉड फैंस के साथ शेयर किया है।