farokh engineer sportstiger

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्डट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के नजरिए से निर्णायक इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को लंकाशायर क्रिकेट काउंटी द्वारा ओल्ड टैफर्ड में एक स्टैंड का नाम देकर सम्मानित किया जाएगा। 

ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर के नाम पर होगा स्टैंड 

पूर्व भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का काफी समय लंकाशायर क्रिकेट काउंटी की ओर से खेलते हुए बिताया है। उनके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड लंकाशायर का हिस्सा रहे हैं। ऐसें में न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले से एक दिन पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम के स्टैंड की घोषणा हो सकती है। 

गौरतलब है कि काउंटी के लिए 1968-76 तक 175 मैचों में फारुख इंजीनियर ने 5,942 रन बनाए, 429 कैच लिए और 35 स्टंपिंग शामिल है। इंजीनियर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1961 से लेकर 1975 के बीच भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें 31 की औसत से उन्होंने 2611 रन बनाए हैं। इस दौरान 69 कैच लिए और 17 स्टंपिंग की।

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, 8 साल बाद खतरनाक खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी 

इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे 

मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले मुकाबले में जीतकर मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम सीरीज में शानदार वापसी करते हुए सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान में उतरेगी। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।