venues for 2025 ct final

Credits: BCCI/X

पाकिस्तान अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके मध्यनजर पीसीबी कराची और लाहौर के क्रिकेट मैदानों के मरम्मत का काम जोर-शोर करवा रहा है। हालांकि टेलीग्राफ यूके की एक रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के मताबिक भारत अगर  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचता है तो इसका आजोयन पाकिस्तान की बजाय हाइब्रिड मॉडल पर होने संभावना है। 

हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 

टेलीग्राफ यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयबा रहता है को फाइनल का आयोजन लहौर की जगह दुबई में किया जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करता है तो ऐसी स्थिति में चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की बजाए हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने की संभावना है। 

रिपोर्ट में एक ओर दावा किया गया है अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो मैच दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं जाती है तो फाइनल लाहौर में होगा। वहीं पीसीबी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान में ही आयोजित होगी। जिसके सभी 15 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। 

2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारत 2008 के बाद से पाकिस्तान में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वहीं भारत और पाकिस्तान सरकार के बिगड़ चुके राजनीतिक सबंधों के बाद भारत के आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं लग रही। हालांकि हाल ही में लहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि उनको लगता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी। अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है कि भारत आने से इनकार कर सके।