pakistan head coach aaqib javed and support staff set to be sacked

Mohsin Naqvi Slams Pakistan Team: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहले कराची में न्यूजीलैंड से हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद भारत से मिली शर्मनाक हार से पाकिस्तान मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट के शुरु होने के महज 5 दिन के अंदर मेजबान टीम का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना चौंकाने वाला है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्टस ने दावा किया है कि टीम की इस शर्मनाक हार के बाद पीसीबी हेड कोच आकिब जावेद की छुट्टी करने की तैयारी कर रही है। 

जल्द होगी पाकिस्तानी हेड कोच आकिब जावेद की छुट्टी 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबमें न्यूजीलैंड की जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान टीम लगातार दो हार के चलते सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है। भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस बीच अपने घर पर 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान महज 5 दिन के भीतर टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है। ऐसे में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन का खामियाजा हेड कोच आकिब जावेद को अपने पद की कुर्बानी के साथ करना होगा। 

दरअसल टीम की शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ कोटिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं की भी जमकर आलोचना हो रही है। पीटीआई की से पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि, "बोर्ड ने अभी तय नहीं किया है कि पाकिस्तान टीम में अलग अलग हेड कोच होंगे। लेकिन इतना तय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जो अभी सपोर्ट स्टाफ है उसमे बदलाव किया जाएगा। " ऐसे में आकिब जावेद समेंत पूरे कोचिंग स्टाफ की छुट्टी होना तय है।

ये भी पढ़े: जानिए कैसे भारत से मिली हार के बाद भी पाकिस्तान कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?

ये भी पढ़े: 'सिवाय टॉस के अलावा क्या जीता...' भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद अजय जडेजा ने पाकिस्तान टीम को लगाई फटकार

गौरतलब है कि आकिब जावेद को पीसीबी ने पिछले साल के आखिर में गैरी कर्स्टन को बर्खास्त करने के बाद हेड कोच नियुक्त किया था।