
Credit: BCCI
भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस तनाव के बीच दिल्ली, कोलकाता से लेकर इंदौर में स्थित क्रिकेट स्टेडियमों को पाकिस्तान की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है।
ईमेल के जरिए चेपॉक को बम से उड़ान के मिली धमकी
दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाही करते हुए कई आतंकी ठिकाने तबाह किए। उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही गया। उसको मध्यनजर रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इस बीच आईपीएल सस्पेशन के बीच पाकिस्तान की ओर से एक ईमेल के जरिए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के मुताबिक स्टेडियम के अधिकारियों को इसके परिणाम भुगतने होंगे। संभवत बम विस्पोटक। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। फिहलाह अभी तक इस धमकी को लेकर कोई अहम जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के साथ साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और इंदौर के होल्कर स्टेडियम को पाकिस्तान की ओर से ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि पुलिस इन मामलों की गहराई से जांच कर रही है।
अगले सप्ताह से शुरु हो सकता है आईपीएल 2025
10 मई को दोपहर भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर समझौते के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में कमी देखने को मिली है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सप्ताह तक आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
🚨 IPL 2025 IS BACK. 🚨 - IPL 2025 likely to resume from the next week. (Sports Tak). pic.twitter.com/5oRi6m2ZEi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025