
सौराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578-7 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 478 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इस शानदार दोहरी शतकीय पारी के साथ पुजारा ने पूर्व दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
चेतेश्वर पुजार ने इस मामले में ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे
दरअसल भारतीय स्टार बल्लेबाज ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकटे में शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। रणजी में यह पुजारा का 25वां शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 66वां शतक है। वहीं ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65 शतक दर्ज है।
इसके साथ ही पुजारा ने रणजी शतकों के मामले में विनोद कांबली और एस बद्रीनाथ को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि परस डोगरा अभी भी एक्टिव खिलाड़ियों में पुजारा से आगे हैं। वहीं इस बेहतरीन पारी के साथ पुजारा 21 हजार फर्स्ट क्लास रन बनाकर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में गावस्कर 25834 रनों के साथ टॉप पर मौजूद है।
पिछले एक साल में काउंटी और रणजी क्रिकेट में कुल मिलाकर पुजारा का छठा शतक है। ऐसे में इस शानदार प्रदर्शन के दम पर पुजारा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में जगह बनाने को देख रहे हैं। हालांकि मौजूदा टीम में खिलाड़ी की हालिया फॉर्म और टीम का बेहतरीन संतुलन देखकर पुजारा की राह मुश्किल नजर आ रही है।
234 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट होने वाले पुजारा ने इस पारी में 25 चौके और 1 छक्का जड़ा।