chris gayle says wiaan mulder panicked and blundered the chance to break brian lara s 400 test record sportstiger

Credit: Google

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर कईरिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि इस दौरान वह पूर्व कैरेबियन दिग्गज ब्रायन लारा का नाबाद 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचकर भी इसे नहीं तोड़ सके। मजबूत स्थिति में होने के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने पारी घोषित करने का फैसला लेकर सुनहरा मौका गंवा दिया। उनके इस फैसले को लेकर क्रिकेट जगत में अलग-2 प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इसको लेकर पूर्व कैरेबियन दिग्गज क्रिस गेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

क्रिस गेल ने की वियान मुल्डर के फैसले की आलोचना 

खेले गए उस मुकाबल में वियान मुल्डर ने 5 विकेट के नुकसान पर 626 रनों के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि उस समय वह ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज 34 रन पीछे थे। मगर उनके पारी घोषित करने के फैसले ने ब्रायन लारा के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बरकरार रखा। 

उनके बाद उन्होंने इस फैसले के पारी में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "आप नहीं जानते कि मेरे लिए क्या लिखा है लेकिन ब्रायन लारा का रिकॉर्ड कायम रखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा होना चाहिए। ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे, उस कद के खिलाड़ी के लिए वह रिकॉर्ड कायम रखना बहुत खास है।"

उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में कई मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कुछ ने उनके इस फैसले की तारीफ की तो कुछ ने इसके लिए आलोचना की है। इस बीच क्रिस गेल ने भी इसको लेकर बयान देते हुए कहा "यह उनकी टीम की एक गलती थी। टेस्ट में 400 रन बनाने का यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। तुमने बहुत बड़ा गँवा दिया।"

उन्होंने आगे कहा "अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिले, तो मैं 400 रन बना लूँगा। ऐसा अक्सर नहीं होता। आपको नहीं पता कि आप कब दोबारा तिहरा शतक बना पाएँगे। जब भी आपको ऐसा मौका मिले, आप उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।"