
Picture Credit: Twitter
आज यानी 16 जुलाई को आईसीसी ने खिलाड़ियों की नई रेटिंग जारी की है। जिसके अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पर दिखाया गया है। ऐसे में तीनों फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग हासिल करने वाले कोहली पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
आईसीसी की हालिया जारी बल्लेबाजों की रेटिंग में आईसीसी ने भारत के पूर्व स्टार टी-20 बल्लेबाज विराट कोहली की करियर बेस्ट रेटिंग को अपडेट कर दिया है। कोहली अब 909 करियर बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स के साथ यह उपलब्धि हालिस करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
कोहली क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जो कि तीनों ही फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में 900 से या उससे अधिक रेटिंग पोइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए है। गौरतलब है कि कोहली की बेस्ट टेस्ट रेटिंग 937, वनडे में 911 और टी-20 में 909 हो गई है।
इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत के जारी इंग्लैंड दौरे से पहले 12 मई को सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। जिसमें 30 शतकीय पारियां शामिल है।
कोहली ने अपने करियर में खेले गए 125 टी-20 मैचों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतकीय पारी शामिल है। हालांकि कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने अब तक खेले गए 301 वनडे मुकाबलों में 57.88 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 51 शतकीय पारियां आई है।