
Credit: BCCI
लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली 22 रनों की करीबी हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से संन्यास वापस लेने की गुहार लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ गई है।
मदन लाल ने लगाया विराट कोहली से संन्यास वापस लेने की गुहार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदल लाल ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से टेस्ट संन्यास वापस लेने का अनुरोध किया है। हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि "विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। वापसी में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज़ में नहीं, तो उन्हें अगले मैच में वापसी करनी चाहिए।"
मदन लाल का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान अभी भी खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक या दो साल और खेल सकते हैं और युवा क्रिकेटरों को टॉप ऑर्डर में प्रदर्शन करते हुए आगे के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने आगे कहा 'मेरे विचार में उन्हें अपना संन्यास बदल लेना चाहिए। वह आसानी से अगले एक दो साल तक खेल सकते हैं। अभी बहुत देरी नहीं हुई है। कृपया वापस आएं।"
ये भी पढ़े: इंग्लैंड को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ भारी नुकसान, लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बावजूद ICC ने ठोका भारी जुर्माना
लॉर्ड्स में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा भारत
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 193 रन बनाने थे। हालांकि भारतीय टीम महज 170 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली।