star rcb player denied entry at lord s cricket ground mentor dinesh karthik comes to rescue sportstiger

Credit: X

मेजबान इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के सिक्योरिटी गार्ड एंट्री देने से इनकार कर देते हैं।  

सिक्योरिटी गार्ड ने जीतेश शर्मा को लॉर्ड्स के बाहर रोका 

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले का एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच देखने के लिए सिक्योरिटी गार्ड से एंट्री के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। 

हालांकि सिक्योरिटी गार्ड उन्हें गेट पर ही रोककर अंदर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि इसके बाद जीतेश शर्मा ने वहां मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को आवाज लगाते हैं। हालांकि कार्तिक वह आवाज नहीं सुन पाते। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कॉल लगा देते हैं। उसके बाद दिनेश कार्तिक गेट पर आकर उन्हें एंट्री दिलाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

ये भी पढ़े: 'अभी भी देरी नहीं हुई...' वर्ल्डकप विनर खिलाड़ी ने विराट कोहली से लगाई टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की गुहार

सीरीज में 1-2 से पिछड़ी भारतीय टीम 

हेडिंग्ले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज बराबर करने में कामयाब रही। हालांकि लॉर्ड्स में एक बार फिर भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मेहमान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गए हैं। सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।