
Commentary panel for Champions Trophy: 19 फरवरी से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने सफर का आगाज दुबई में 20 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान हो चुका है। हिंदी कमेंट्री पैनल में भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेट्री पैनल का हुआ ऐलान
2017 में आखिरी बार आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का आयोजन 8 साल बाद पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है। मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने मुकाबले सुरक्षा कारणाों के चलते पाकिस्तान की जगह दुबई में खेलेगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से एक दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का प्रसारण 9 भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Champions Trophy में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, क्या इस बार भी दोहरा पाएंगे इतिहास?
जहां हिंदी कमेंट्री पैनल में भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल है। जिसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार युनिस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पियूष चावला, वरुण एरॉन, जतिन सप्रू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, दीप दास गुप्ता शामिल है।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: दुबई के मैदान पर इन भारतीय गेंदबाजों का रहा है दबदबा
इंग्लिश कमेंट्री पैनल में इन दिग्गजों को मिली जगह
वहीं इंग्लिश कमेंट्री पैनल में दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों का शामिल किया गया है। जिसमें सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, रमीज राजा, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, आरोन फिंच, नासिर हुसैन, इयान बिशप, साइमन डूल, दिनेश कार्तिक वसीम अकरम, इयान स्मिथ, माइकल आर्थरटन, पोमी, शॉन पोलक, इयान वॉर्ड, अतहर, मेल जोन्स, कास नायडू, बाज़िद खान और केटी मार्टिन को शामिल किया गया है।