kuldeep yadav 2

Most ODI wickets for India in Dubai: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को कराची में नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। ऐसे में इस आर्टिकल में दुबई में खेले गए वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 3 भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

दुबई में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

3. रवींद्र जडेजा- 7 विकेट

ravindra jadeja and harshit rana दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों में 22.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान , 29 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बाएं हाथ का स्पिनर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में तीन-तीन विकेट लेने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा 25.18 की औसत से 16 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर उनके नाम 226 वनडे विकेट हैं।

ये भी पढ़े: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी के सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकडे़, यहां देखिए पूरी लिस्ट

2. जसप्रीत बुमराह - 8 विकेट

jasprit bumrah crowned icc men s cricketer of the year जसप्रीत बुमराह को चोट के चलते शुरुआत में 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने के बाद 11 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया था। पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह इस समय बेंगलुरु स्थिति एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। बुमराह ने दुबई में अब तक खेले गए 4 मैचों में 16 के औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका 3/37 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह ने अब तक वनडे करियर में 23.55 की औसत से 149 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़े: Champions Trophy में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, क्या इस बार भी दोहरा पाएंगे इतिहास?

1. कुलदीप यादव - 10 विकेट

kuldeep yadav 3 भारत के बाएं हाथ स्टार स्पिनर कुलदीप यादव दुबई में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुलदीप ने अब तक दुबई में खेले गए 6 मैचों में 23.70 की औसत से 10 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.08 रही है। कुलदीप ने अब तक 108 मैचों वनडे में 26.22 की औसत से 174 विकेट लिए हैं।