comparing virat kohli with babar azam is pointless pakistan legend zaheer abbas

पाकिस्तानी आवाम अक्सर विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से करती नजर आती है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तानी दिगग्ज से विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना को लेकर एक सवाल किया गया। जिसका  पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए इसे बेबुनियाद बताया। 

कोहली-बाबर की तलुना पर जहीर अब्बास ने दिया बयान 

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास को लगता है कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना बेबुनियाद है क्योंकि भारतीय सुपरस्टार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।  एक समय कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन सहित 'फैब फाइव' का हिस्सा माने जाने वाले बाबर वर्तमान में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 

इस पर चौंकाने वाला बयान देते हुए जहीर अब्बास ने कहा कि "ये फ़ज़ूल की बातें हैं। विराट कोहली हर मैच में रन बनाते हैं, दूसरा खिलाड़ी (बाबर आजम) किसी भी मैच में रन नहीं बनाता है तो आप कैसे तुलना कर सकते हैं। जो व्यक्ति स्कोर करता है, वह बड़ा खिलाड़ी होता है। "

अब्बास ने सभी फॉर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान की निरंतरता को स्वीकार किया और कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार होगी।  उन्होंने आगे कहा, "कुल मिलाकर भारतीय टीम बहुत अच्छी है। उनके बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और दोनों गेंदबाज अच्छे हैं। यह एक बहुत ही संतुलित टीम है, जो सोच समझकर खेलती है।  उनके पास एक बहुत अच्छा कप्तान है, जो क्रिकेट को अच्छी तरह से समझता है। इसलिए, जब सब कुछ आपके पक्ष में जा रहा है तो इसका मतलब है कि आप बेहतरीन टीम है। भारत में अभी यही स्थिति है।"

गौरतलब है कि  कोहली के नाम सभी फॉर्मेट में मिलाकर 80 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में अब तक 31 शतक बनाए हैं।