south africa name corbin bosch as anrich nortje s replacement for champions trophy 2025

Picture Credit: X

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। साउथ अफ्रीका टीम भी मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया की जगह साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करते हुए एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है। 

कॉर्बिन बॉश की हुई साउथ अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में एंट्री 

तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को इस महीने के अंत में पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 30 वर्षीय, बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया है। वह चोटिल एनरिक नॉर्खिया की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस दौरान बाएं हाथ की युवा तेज गेंदबाज क्वेना माफाका को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

बॉश और माफाका, सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी के साथ ट्राई वनडे सीरीज के बचे मुकाबले के लिए टीम में शामिल होने के लिए रविवार को कराची के लिए रवाना हुए। साथ ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात ट्राई वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए सलाहकार के रूप में सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए हैं।

गौरतलब है कि कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन साथ यादगार टेस्ट डेब्यू किया था।  उन्होंने अपनी पहली गेंद पर 63 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने बल्ले से शानदार योगदान देते हुए सात विकेट पर 191 रन बनाकर लड़खड़ाती साउथ अफ्रीकी पारी को नाबाद 81 रन की पारी एक शानदार पारी खेलकर अफ्रीका की पहली पारी में 90 रन की बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया था। 

साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम:  टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जॉर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर ड्यूसेन।