
पाकिस्तान के एशिया कप स्क्वॉड से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने एक बेतुका बयान दिया है। जिसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने उनको जकमर खरी-खोटी सुनाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बाबर आजम को लेकर क्या बोल गए थे मोहम्मद हारिस
दरअसल आगामी एशिया कप से पहले मोहम्मद हारिस ने एक लोकल यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम की बल्लेबाजी में बदलाव का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को टी20 क्रिकेट में "तेजी से खेलने" की जरूरत है और यह भी संकेत दिया कि सीनियर खिलाड़ियों को युवाओं के लिए अवसर पैदा करने के लिए अलग कदम उठाना चाहिए।
हारिस ने होस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान के लिए कई प्रदर्शन किए हैं, लेकिन जब आप एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको जूनियर को मौका देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, "बाबर आजम को टी20 में तेजी से खेलने की जरूरत है। हालांकि उनके इस बयान के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
मोहम्मद हारिस पर भड़के बासित अली
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के साथ बातचीत के दौरान, बासित ने हारिस के बयान पर पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस टिप्पणी के पीछे हैरिस के इरादे पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, "अगर मोहम्मद हारिस कहते हैं कि बाबर आजम को सुधार की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हारिस को डंडे से पीटना चाहिए। तुम बाबर आजम के बारे में बात करने वाले कौन होते हैं?" उन्होंने आगे कहा, "कप्तान बदल गया है। अगर बाबर आजम अभी भी कप्तान होते तो क्या हैरिस ने यह बयान दिया होता?
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, खतरनाक गेंदबाज को किया टीम से बाहर
यहां देखिए वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि 2019 से 2023 तक, बाबर और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की टी20ई बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की। दोनों ने 46.47 की औसत से 3,300 रन बनाए जो इस फॉर्मेट में सबसे शानदार साझेदारी रही है। वहीं बाबर आजम ने अब तक 128 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 39.83 के औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 34 अर्धशतक और तीन शतकों के साथ 4,223 रन बनाए हैं, जिससे वह टी20ई इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।