
Credit: X
आज यानी 28 अगस्त से शुरु हुए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटिदार ने बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में एक धमाकेदार शतक लगाया। 32 वर्षीय पाटीदार ने पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट योजनाओं का हिस्सा नहीं है।
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने ठोका सैंकड़ा
इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के पहले दिन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार पारी खेली और 96 गेंदों में 125 रन बनाए। उनकी इस पारी में 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वह शुरू से ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और पूर्वोत्तर क्षेत्र पर दबाव डाला। उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन जुरेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 60 रन बनाए। जिसके चलते मध्य क्षेत्र ने खबर लिखे जाने तक 73 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।
रजत पाटीदार के अलावा मध्य क्षेत्र के 21 वर्षीय दानिश मालेवर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महज 139 गेंदोंं में अपना शतक पूरा किया। उनके सामने नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। गौरतलब है कि रजत पाटीदार की अगुवाई में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था।
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
दानिश पिछले रणजी सीजन में जड़ चुके हैं सैंकड़ा
बता दें कि दानिश मालेवर पिछली रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के लिए शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। मालेवर उस मैच की पहली पारी में 285 गेंदों में 153 रन रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था और 73 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उस मैच में विदर्भ ने केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।