
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इंजरी के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के बाद से हरसंगा अब तक इससे उबरने में नाकाम रहे हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए वनिंदु हसरंगा
श्रीलंका ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा जगह बनाने में नाकाम रहे। हसरंगा शुक्रवार से शुरू हो रही दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम से भी बाहर है।
पिछले महीने 28 वर्षीय हसरंगा को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। वह तब से खेल से बाहर हैं और अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आठ टीमों के एशिया कप में उनके खेलने पर संदेह है।
ऐसे में वानिंदु हसरंगा का न खेलना श्रीलंका के लिए चिंता का विषय हैं। हालांकि आगामी एशिया कप से पहले टीम मैनेजेंट और चयनकर्ता उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की टी-20 टीम:
चरिथ असलांका (c) पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिडु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिश्रा, विशन हलाम्बगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महेश दीक्षा, दुशान हेमंत, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषार, माथेशा पथिराना
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम:
चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम, नुवानिडु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, जनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महेश दीक्षा, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका