श्रीलंका सीरीज के बाद लंदन में मौजूद विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में विराट कोहली खुद को और सचिन तेंदुलकर को लीजेंड बता रहे हैं। हालांकि इस आर्टिकल में हम इस वायरल वीडियो की सचाई बताने जा रहे हैं।
क्या है विराट कोहली के वायरल वीडियो का सच
दरअसल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा विराट कोहली का वीडियो रियल नहीं है। ये उनके पूराने इंटरव्यू का एडिट किया हुआ कुछ भाग है। वायरल वीडियो में विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं कि "मैं गिल को करीब से देख रहा हूं। वे काफी होनहार है। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन प्रतिभा होने और स्टार बनने के बीच बड़ा अंतर होता है। गिल की बल्लेबाजी टेक्नीक शानदार है, लेकिन वे खुद इससे आगे नहीं बढ़ना चाहते।
लोग उनको अगले विराट कोहली के तौर पर देख रहे हैं। लेकिन मैं क्लियर कर दूं कि विराट कोहली केवल एक ही है। मैंने अपने समय में जीतने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और रन बनाए हैं। आप उनकी तुलना गिल की एक भी पारी से नहीं कर सकते। उसे ऐसा कारनामा करने में अभी बरसों का समय लगेगा।"
यहां देखिए वायरल वीडियो -
विराट कोहली वायरल वीडियो में आगे कह रहे हैं कि " भारत में क्रिकेट का नाम आते ही मैं और तेंदुलकर ही है। यही बेंचमार्क है। गिल अभी वहां पहुंचने से कोसों दूर है।"
यहां देखिए पूराना इंटरव्यू -
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये क्लिप 2023 के आखिर में अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेन्सिंगर को दिए गए विराट कोहली के एक पूराने इंटरव्यू का हिस्सा है। जिसे डीपफेक के इस्तेमाल से एडिट किया गया है। वास्तविक वीडियो में विराट कोहली अपने घरेलू क्रिकेट के दिनों से लेकर अपने पिता को याद करते नजर आ रहे हैं।