
Credit: X
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 के नॉकआउट मुकाबले के बाद आईपीएल से संन्यास लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज को दिए गए अपने इंटरव्यू में अपने आईपीएल करियर के दौरान विपक्षी टीम में मौजूद होने पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या द्वारा की गई स्लेजिंग पर खुलकर बात करते नजर आए।
कोहली मेरा कैच पकड़ने के बाद हर बार बेन स्टोक्स चिल्लाता था - दिनेश कार्तिक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेलकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उस नॉकआउट मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस बीच आईपीएल 2024 के समापन के बाद क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर पर खुलकर बात की।
इस बातचीत के दौरान कार्तिक ने बताया कि कैसे विराट कोहली उनका कैच पकड़ने के बाद उन्हें स्लेजिंग करते थे। वहीं इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या द्वारा स्लेजिंग करने के बारे में भी खुलकर बात की। कार्तिक ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि "हर बार जब मैं आरसीबी के खिलाफ खेलता था तो विराट कोहली मेरा कैच पकड़ने के बाद बेन स्टोक्स जरूर बोलते थे।"
वहीं जितनी भी बार में हार्दिक पांड्या के खिलाफ खेला वो मुझे स्लेज करते हुए कहते कि " अभी लेग स्पिनर आया तो इनका थैंक यू ही है।" और जब में गुस्से में कुछ शॉट खेलता था तो कहते थे "लगात है थोड़ा इम्प्रूव हो गया है इनका गेम।" वहीं मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुझे ताना मारा जिससे मेरी टी20 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद जग गई थी।
गौरतलब है कि आरसीबी की ओर से आखिरी तीन सीजन खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने 44 मैचों में 34 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 769 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए थे।