
Picture Credit: X
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 जुलाई से खेला जाएगा। उस मैच से पहले एक पॉडकास्ट में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले के बारे में मजेदार किस्सा सुनाते हुए रवि शास्त्री को तंज कसा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दिनेश कार्तिक ने टेस्ट रिटायरमेंट को याद करते हुए रवि शास्त्री पर कसा तंज
लॉड्स में 10 जुलाई से खेले जाने वाले आगामी टेस्ट मुकाबले से पहले स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में दिनेश कार्तिक, रवि शास्त्री समेत नासिर हुसैन और माइकल एथरटन मौजूद थे। इस मौके पर दिनेश कार्तिक ने लॉर्ड्स में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
उन्होंने पॉडकास्ट में कहा "मेरे और नासिर हुसैन के बीच बहुत ज़्यादा समानता नहीं है और मैं इसे इसी तरह रखना चाहता हूँ। लेकिन दुख की बात है कि उनका करियर लॉर्ड्स में ही खत्म हो गया और मेरा भी। फर्क सिर्फ़ इतना है कि नास कोच के दरवाज़े पर गए और कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा समय खत्म हो गया है।' जबकि मेरे मामले में कोच ने मेरा दरवाजा खटखटाया और कहा 'मुझे लगता है कि तुम्हारा करियर समाप्त हो गया है'।
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक 2018 में चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में लौटे थे। हालांकि एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबलों में कार्तिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने का फैसला किया। उस समय पंत की विकेटकीपिंग थोड़ी निराशाजनक थी। हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से चार पारियों में 342 रन बनाकर टीम मैनेजमेंट को सही साबित किया।