nitish rana and digvesh rathi get into war of words during dpl 2025 sportstiger

Picture Credit: X

2 अगस्त से चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का एलीमिनेटर मुकाबला वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में 29 अगस्त की शाम को खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर भिडंत

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 इस बार अपने गरमागरम माहौल की वहज से जमकर सुर्खियों में रहा। 29 अगस्त को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में भी दिल्ली वेस्ट के कप्तान नीतिश राणा और आईपीएल में अपने नोटबुक सेलीब्रेशन से सुर्खियां बटोरने वाले साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिन गेंदबाज दिवेश राठी के बीच भयंकर गरमागरमी देखने को मिली। 

दरअसल इस घटना की शुरुआत दिग्वेश राठी के ओवर के साथ हुई। जब दिग्वेश ने गेंदबाजी के लिए रनअप लिया और गेंद फेंकने से पहले अपना बॉलिंग एक्शन रोक दिया। इसके बाद अगली गेंद पर नितीश राणा ने भी उनका करारा जवाब देते हुए जैसे ही  वह गेंदबाजी के लिए आए। क्रीज से दूर चले गए। हालांकि उन्होंने दिग्वेश राठी की अगली ही गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर दिग्वेश की ओर गुस्से में कुछ कहते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासूनी हुई। 

ये भी पढ़ें: LSG स्टार दिग्वेश राठी को DPL में बल्लेबाज से उलझना पड़ा भारी, दो गगनचुंबी छक्के लगाकर निकाली हेकड़ी

साथ ही नितीश राणा इस दौरान आक्रामक रूप में दिग्वेश राठी की ओर दौड़ें। हालांकि वहां मौजूद अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से अलग करते हुए बीच बचाव किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

राणा ने टीम की दिलाई शानदार जीत 

मैच की बात करें तो नितीश राणा ने 55 गेंदों में 134 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 202 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 17.1 ओवर में हासिल कराकर 7 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। अब वेस्ट दिल्ली लॉयंस का मुकाबला क्वीलीफायर 2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के साथ आज यानी 30 अगस्त को होगा।