on this day s sreesanth was born in 1983

Credit: X

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। लीग के पहले ही सीजन में एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। जिसमें मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मैदान पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। 18 साल बाद इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिस पर श्रीसंत की वाइफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

थप्पड़ कांड पर क्या बोल गई श्रीसंत की वाइफ 

दरअसल 18 बरस पहले आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिनर हरभनज सिंह ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज श्रीसंत को मैच के बाद थप्पड़ जड़ दिया था। इस मुकाबले में श्रीसंत ने हरभजन सिंह का विकेट चटकाने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था। जो हरभजन सिंह को पसंद नहीं आया। 

ऐसे में मैच के बाद उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। यह घटना आईपीएल इतिहास में स्लैपगेट नाम से जानी जाने लगी। हालांकि इस घटना के 18 बरस बाद दोनों खिलाड़ी इससे आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में उस वीडियो की एक क्लीप शेयर की। इससे पहले इस घटना का वीडियो कई लाईव टेलिकास्ट नहीं किया गया था। जिसको लेकर श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क की क्लास लगा दी है। 

ये भी पढ़ें: 'आपने मेरे पिता को मारा...' श्रीसंत की बेटी की ये बात सुनकर हरभजन सिंह को आया रोना

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर लिखा, "ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं। दोनों ही अब स्कूल गोइंग बच्चों के पिता हैं। इसके बाद भी आप लोग उन्हें पुराने दिनों में घसीट रहे हैं। यह बेहद ही घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।"