dhanashree verma reacts to samay rana s sugar daddy jab on yuzvendra chahal sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पूर्व वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री धनश्री वर्मा इन दिनों एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शॉ राइज एंड फॉल में नजर आ रही है। शो में पहली भी धनश्री ने कई विवादित बायन देकर सुर्खियां बना चुकी है। हालांकि हाल ही में कॉमेडियन समय रैना ने धनश्री के पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को टैग करते हुए इस कपल के तलाक के समय उनके द्वारा पहनी गई विवादस्पद 'शुगर डैडी' पोस्ट को जमाकिया अंदाज में पोस्ट करते नजर आए। हालांकि उनके इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा की प्रतिक्रिया ने सभी को हैरान कर दिया। 

धनश्री वर्मा ने समय रैना के 'शुगर डैडी' पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी

कॉमेडियन समय रैना की एक हालिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर्सनालिटी धनश्री वर्मा और उनके पूर्व पति, क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के अतीत को उजागर किया है। इस पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।रैना ने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कैप्शन दिया, "लव यू, मेरे शुगर डैडी।" इस पोस्ट में उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र को टैग किया और कुछ हंसी और किस वाले इमोजी भी साथ में लगाए। इस पोस्ट ने तुरंत ही वायरल हो गई।

यह साफ़ तौर पर उस विवादास्पद टी-शर्ट की ओर इशारा था जो भारतीय क्रिकेटर ने अपनी तलाक की सुनवाई में पहनी थी। जिन्हें नहीं पता, उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, "अपने शुगर डैडी खुद बनो।" अब ऐसा लग रहा है कि धनश्री ने इस कॉमेडियन की पोस्ट पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी है।

dhanashree verma story

"शुगर डैडी" मजाक के वायरल होने के तुरंत बाद, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कुत्ते की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने अपने कुत्ते के नज़रिए से स्टोरी को कैप्शन देते हुए समय की पोस्ट पर एक अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए लिखा, "चिंता मत करो दोस्तों, मेरी माँ का अच्छा समय ही चल रहा है।" उन्होंने एक 'नींबू मिर्ची' GIF भी लगाया और कैप्शन लिखा, 'बुरी नज़र वाले तेरा मुँह काला।

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का इस साल 20 मार्च को आधिकारिक तलाक हो गया था।