virat kohli sportstiger

इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। उसके बाद संन्यास पर बात करते हुए कोहली ने कहा था कि जब आपको हर 4 दिन में अपनी दाढ़ी कलर करना पड़े तो समझ लेना चाहिए की समय नजदीक आ गया है। इस बीच किंग कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उनकी दाढ़ी काफी सफेद नजर आ रही है। ऐसे में उनके वनडे फॉर्मेट से जल्द संन्यास की अटकले शुरु हो गई है। 

कोहली की वायरल तस्वीर के बाद वनडे रिटायरमेंट की अटकले शुरु 

सोशल मीडिया भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें विराट कोहली एक फैन के साथ सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। कोहली की दाढ़ी के साथ साथ उनकी मुछ में भी काफी सफेद बाल नजर आ रहे हैं। उनकी इस वायरल तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर उनके वनडे फॉर्मेट से संन्यास की अटकले तेज हो गई है। एक यूजर ने कोहली की इस वायरल तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि 'दाढ़ी इतनी सफेद हो गई है मतलब अब वनडे से भी गया ये' 

गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर BCCI जल्द ही उनसे बात करने वाली है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के आखिरी में वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं लेकिन बोर्ड उन्हें 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं देख रहे। 

ये भी पढ़े: 'उसे अपनी बारी में लंबा मौका...' अभिमन्यू ईश्वरन के पिता ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

ऐसा रहा कोहली का इंटरनेशनल करियर 

कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्हें ने भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 9230 रन बनाए हैं। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था जिसमें उन्हेंने 4188 रन बनाए हैं।