
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यानी CWI ने सभी को चौंकाते हुए 31 मार्च सोमवार को रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की टी20 टीम की कप्तानी से हटाकर सभी को हैरान कर दिया। बोर्ड ने पॉवेल की जगह वनडे टीम के कप्तान शाई होप को टी-20 टीम का कप्तान भी बना दिया। ऐसे में इस तरह खिलाड़ियों का अनादर करना पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रास नहीं आया। ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया पर बोर्ड को इस फैसले के लिए फटकार लगाते हुए पॉवेल के लिए न्याय की मांग की।
रोवमैन पॉवेल को कप्तानी से हटाने पर भड़के ड्वेन ब्रावो
ब्रावों ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके उसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए लिखा कि "आप लोगों ने कैरेबियाई लोगों और क्रिकेट जगत के सामने साबित कर दिया है कि खिलाड़ियों के साथ अन्याय जारी है। एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट के फैंस के रूप में यह अब तक के सबसे खराब फैसलों में से एक है। रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी संभालते हुए जब हमारी टी20 टीम 9वें स्थान पर थी और अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही थी और इस तरह आप लोग उसे खिलाड़ियों के प्रति खराब व्यवहार कब बंद होगा! यह सभी स्तरों पर बहुत दुखद है.. इसे समझिए।"
गौरतलब है कि रोमवैल पॉवेल ने 37 मैचों में वेस्ट इंडीज टीम का नेतृत्व किया है। जिनमें से 19 मुकाबलों में जीत और 17 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस दौरान कभी वह खराब फॉर्म में नजर नहीं आए, हालांकि, पिछले साल घरेलू टी20 वर्ल्ड कप में खिताब नहीं जीत सके। क्योंकि उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। पॉवेल की जगह अब शाई होप अब वेस्टइंडीज के वाइट बॉल टीम के कप्तान होंगे, जबकि हाल के दिनों में दोनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वनडे मैचों में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। आईपीएल 2025 में रोमवैल पॉवेल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मौजूद है। इस फ्रेंचाइजी मेंटर के रूप में रखने वाले ड्वेन ब्रेवो बड़ी भूमिका में नजर आ रहे हैं।