siraj x salt

आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे  इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। गेंदबाजों ने कप्तान को फैसले को सही साबित करते हुए 42 रनों के स्कोर पर बेंगलुरु को चार अहम झटके दे दिए हैं। इस बीच मैच में फिल सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा छ्क्का जड़ा। उसकी अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बदला ले लिया। 

लंबे छक्के के बाद सॉल्ट को सिराज ने किया बोल्ड

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस सीजन के पहले मुकाबले में घरेलू टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत निराशाजनक रही। गुजरात के तेज गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया। कोहली 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने। उसके कुछ देर बाद ही मैदान पर आए देवदत्त पडिक्कल भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। 

वहीं इसके अगले ही ओवर में शानदार टच में नजर आ रहे फिल सॉल्ट भी महज 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौट गए। हालांकि बोल्ड होने से पहले फिल सॉल्ट ने मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। उस छक्के के चलते गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई थी। ऐसे में नई गेंद के बाद सिराज ने बदला लेते हुए सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया।

वहीं आरसीबी को चौथा झटका कप्तान रजत पाटीदार के रूप में लगा। पाटीदार 12 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर स्टंप के सामने पकड़े गए। और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 42 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु ने 11 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। जितेश शर्मा 28 और लियाम लिविंगस्टन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।