
Credit: X
Leading run getter in WPL: 24 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL का रोमांचक मुकाबला यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी ने 90 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार पारी के साथ पेरी ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ते हुए WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। पेरी ने WPL 2025 में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया और टूर्नामेंट के इतिहास में 800 रन पार करने वाली पहली बल्लेबाज भी बनीं।
WPL में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी एलिस पेरी
एलिस पेरी ने अब तक अपने WPLकरियर में 21 मैचों में 64.23 की औसत से 835 रन बनाए हैं। उनकी इन पारियों में सात अर्धशतक शामिल है। वहीं उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग WPL में सर्वाधिक रन बनाने वालों की खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 22 मैचों में 39.10 की औसत से 782 रन बनाए हैं। दिल्ली की एक अन्य बल्लेबाज शेफाली वर्मा WPL में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 32.70 की औसत से 22 गेंदों पर 654 रन बनाए हैं।
यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में आरसीबी को हराया
मैच की बात करें तो WPL 2025 के 9वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी को सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स ने बेंगलुरु को एक रोमांचक मुकाबले में खेले गए रोमांचक सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरसीबी ने एलिस पेरी के 90 * (56) रनों और डैनी वाट हॉज की 41 गेंदों पर 57 रन की पारी की मदद से 180/6 का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़े: चैंपियस ट्रॉफी से बाहर होने पर भड़के पीसीबी चैयरमेन, पाकिस्तानी हेड कोच की होगी छुट्टी
जवाब में, वॉरियर्स भी 180 रनों पर आउट हो गए, जिससे खेल सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने छह गेंदों में 8 रन बनाए। जवाब में, आरसीबी अपनी छह गेंदों में केवल 4 रन ही बना सकी। इस हार के बावजूद, आरसीबी अभी भी चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।